जगदलपुर, 7 फरवरी । दंतेवाड़ा जिले के बचेली में नक्सलियों ने मंगलवार सुबह एनएमडीसी (राष्ट्रीय खनिज विकास निगम) के पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही नक्सली लगभग एक क्विंटल बारूद, 350 डेटोनेटर और 1500 मीटर वायर लूटकर ले गए। (22:23)
ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए।
दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “मंगलवार सुबह 10.30 और 11.00 बजे के बीच राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के बचेली इकाई के डिपाजिट पांच में जब ये वाहन बारूद लेकर पहुंचे, वैसे ही अचानक 50-60 की संख्या में आए नक्सलियों ने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने स्थान पर खड़े रहें। इसके बाद नक्सलियों ने वाहनों से बारूद निकालकर, खड़ी पहाड़ियों के नीचे फेंका और पांचो वाहनों को आग लगा दी।”
उन्होंने कहा, “कुछ देर के बाद औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर गोलीबारी की। इसी बीच केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी वहां पहुंचे और गोलीबारी की, जिससे नक्सली पहाड़ियों से नीचे उतरकर दूसरी ओर फरार हो गए।”(आईएएनएस/वीएनएस)
Follow @JansamacharNews