नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (जनसमा)। देश का सबसे बडा समुद्री (मरीन) पुलिस शोध संस्थान गुजरात के द्वारका में स्थापित किया जाएगा। यह घोषणा शनिवार को द्वारका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी दो दिनों की गुजरात यात्रा के दौरान की।
यह समुद्री पुलिस शोध संस्थान द्वारका के पास मोजप में स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने संस्थान के बारे में जानकारी देते हुए कहा “मैं गुजरात वासियों को एक सौगात देने की आज घोषणा करना चाहता हूं। ये सिर्फ गुजरात को नहीं हिन्दुस्तान के काम आने वाली बात है। लेकिन यह हमारे समुद्री तट देव भूमि द्वारिका में होगा।”
उन्होंने कहा कि समुद्र तटों की सुरक्षा के लिए मरीन पोलिस एक ऐसा क्षेत्र है जिसको भारत बहुत ही आधुनिक तरीके से बनाने की दिशा में काम कर रहा है। सामान्य पुलिस से यहां की ट्रेनिंग अलग होगी क्योंकि समुद्र में, समुद्र तट पर पांच किलोमीटर की पूरी सुरक्षा की व्यवस्था मरीन पोलिस से ही जुडी होगी।
Follow @JansamacharNews