भारतीय वायुसेना Indian Air Force के विख्यात मार्शल (एमआईएएफ) अर्जन सिंह, डिस्टिंगुइश्ड फ्लाइंग क्रॉस (Marshal of the Indian Air Force Arjan Singh) DFC की 100वीं जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2019 को दिल्ली में एक अर्ध मैराथन का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य देश भर में विख्यात एमआईएएफ की उलब्धियों के बारे में जागरूकता का प्रसार करना एवं भारतीय वायुसेना Indian Air Force के वायु योद्धाओं के बीच भ्रातृत्व एवं साहस की भावना का संचार करना है।
दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भारतीय वायुसेना Indian Air Force के सभी वायुसेना केंद्रों एवं इकाईयों के कुल 800 वायु योद्धाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
अर्ध मैराथन को एयर मार्शल आर. नाम्बियार, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एवं बार एडीसी, पश्चिमी हवाई कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ द्वारा सुबह साढ़े पांच बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से रवाना किया गया।
कार्यक्रम को एयर चीफ मार्शन बीएस धनोवा पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएम एडीसी, चीफ ऑफ एयर स्टाफ (सीएएस) द्वारा नौ बजे झंडी दिखाई गई।
सीएएस ने कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को पदक एवं पुरस्कार से सम्मानित किया।
Follow @JansamacharNews