संयुक्त राष्ट्र United Nations ने 01 मई को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर Jaish-e-Mohammed chief Masood Azhar को वैश्विक या ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया।
भारत के लिए और विशेष रूप से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए भी यह एक बड़ी कूटनीतिक सफलता है।
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया में जयपुर में एक सार्वजनिक रैली में कहा ‘अब देश को जहां पर से भी खतरा होगा वहां पर घुस कर मारेंगे और अगर वो गोली मारेंगे तो हम गोला मारेंगे’।
एक ट्वीट में भारत के राजदूत और संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा बड़े और छोटे राष्ट्र सभी इसके लिए एक मत हैं और भारत उनके समर्थन के लिए सभी का आभारी है।
ग्लोबल या वैश्विक आतंकवादी नामजद कर दिये जाने के बाद मसूद अज़हर Masood Azhar की संपत्ति फ्रीज की जा सकेगीए उसकी यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जा सकेगा।
भारत लंबे समय से मसूद अजहर Masood Azhar को अंतरराष्ट्रीय आंतकी घोषित करने की मांग करता रहा था किन्तु चीन के कारण यह संभव नहीं हो पाया था।
अब चीन ने संयुक्त राष्ट्र में कोई अडंगा नहीं लगाया।।
भारत ने अजहर को आतंकी नामित करने के लिए 2009 में भी एक प्रस्ताव रखा था।
अजहर पर भारत में आतंकी हमले कराने के कई उदाहरण हैं इनमें संसद, पठानकोट और पुलवामा हमले शामिल हैं।
मसूद अजहर Masood Azhar ने फरवरी 2000 में जैश-मोहम्मद नाम से आतंकी संगठन बनाया । इसका मकसद भारत में आतंकी हमले करना रहा है।
Follow @JansamacharNews