JeM chief Masood Azhar

पठानकोट मामले में मसूद अजहर, 3 अन्य अपराधी घोषित

चंडीगढ़, 9 मार्च | पंजाब के मोहाली शहर में एक विशेष अदालत ने गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सरगना मसूद अजहर और तीन अन्य को पठानकोट हवाईअड्डा हमला मामले में अपराधी घोषित कर दिया।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अदालत ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जेईएम के सरगना अजहर के अलावा उनके भाई मुफ्ती राउफ असगर और उनके साथियों शाहिद लतीफ और काशिफ जन को भी अपराधी घोषित किया है।

भारतीय वायुसेना के अड्डे पर दो जनवरी, 2016 को आतंकी हमला हुआ था।

एनआईए की विशेष अदालत पिछले साल से मामले की सुनवाई कर रही है। एनआईए वायुसेना अड्डे पर हमले में वांछित आतंकवादियों के खिलाफ पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुकी है।

हाल ही के महीनों में चीन संयुक्त राष्ट्र द्वारा अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किए जाने के भारत के प्रयासों में रोड़ा अटका चुका है।

–आईएएनएस

(टेलीविजन फोटो)