नई दिल्ली, 18 जुलाई (जनसमा)। बसपा सुप्रीमो मायवाती ने राज्यसभा में मंगलवार को धमकी देते हुए कहा कि यदि मुझे बोलने नहीं दोगे तो में इस्तीफा देदूंगी। इसके बाद मायावती ने इस्तीफा दे दिया.
उन्होंने यह बात तब कही जब वे हंगामे के बीच सहारनपुर का मामला उठाना चाह रही थी।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वह केन्द्र की साजिश का परिणाम था।
उन्होंने कहा कि मैं अपने लोगों का मुद्दा सामने नहीं लाऊंगी तो कौन लाएगा।
मायावती के वक्तव्य के बीच संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मायावती शुद्ध रूप से राजनीतिक बात कर रही हैं।
मायावती इसके बाद गुस्से में सदन से बाहर चली गईं। उनके जाने के बाद विपक्ष के कई नेताओं ने सदन में जमकर हंगामा किया।
Follow @JansamacharNews