नई दिल्ली, 28 मार्च। तमिलनाडु के इरोड से मारुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) पार्टी के लोकसभा सांसद अविनाशी गणेशमूर्ति का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।वह 77 साल के थे। वह पहले 12वीं और 13वीं लोकसभा में सांसद थे।
अविनाशी गणेशमूर्ति का जन्म 10 जून 1947 को इरोड के उलगापुरम में हुआ था।
कहा जाता है कि दो दिन पहले सांसद गणेशमूर्ति ने एमडीएमके से टिकट नहीं मिलने पर जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
ए. गणेशमूर्ति की हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में रखा था। उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखना पड़ा। बाद में उन्हें कोयंबटूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दो दिन तक मौत से जूझने के बाद गणेशमूर्ति की सांसें थम गईं।
एमडीएमके प्रमुख वाइको अस्पताल गए और उन्होंने इस घटना पर हैरानी जताई और कहा कि हमारे पास शायद ही कोई कारण हो कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।
Follow @JansamacharNews