Yogi cabinet

मेरठ से प्रयागराज तक 600 किलोमीटर लम्‍बा गंगा एक्‍सप्रेसवे बनाया जाएगा

उत्‍तर प्रदेश  के पश्चिमी जिलों का प्रयागराज से बेहतर संपर्क स्‍थापित करने के लिए मेरठ से प्रयागराज तक 600 किलोमीटर लम्‍बा गंगा एक्‍सप्रेसवे बनाया जाएगा।

यह निर्णय उत्‍तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मंगलवार को प्रयागराज में लया गया।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ ने बैठक की अध्‍यक्षता की।

इस पुल के निर्माण पर 36 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इतिहास में पहली बार उत्‍तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को प्रयागराज के कुंभ में हुई।

बैठक में शामिल होने से पहले योगी ने संगम स्थित हनुमान मंदिर में जाकर पूजा.अर्चना की और अक्षयवट गए।

दोनों उप मुख्‍यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा सहित उत्‍तर प्रदेश मंत्रिमंडल के अधिकांश मंत्री बैठक में शामिल हुए।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद योगी ने अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ गंगा, यमुना और अदृश्‍य सरस्‍वती के संगम पर स्‍नान किया और नाथ संप्रदाय के संतों तथा साधुओं से मिले।

मीडिया से बातचीत करते हुए योगी आदित्‍यनाथ ने दिव्‍य और भव्‍य कुंभ आयोजित करने में भरपूर सहयोग प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और केन्‍द्र सरकार के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।

उन्‍होंने कहा कि गंगा नदी में स्‍वच्‍छ पानी का लगातार प्रवाह प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों और प्रेरणा का परिणाम है।

उन्‍होंने कहा कि प्रयागराज में 2013 के कुंभ में मॉरिशस के तत्‍कालीन प्रधानमंत्री ने प्रयागराज कुंभ का दौरा किया था, लेकिन प्रदूषण के कारण वह गंगा नदी में स्‍नान नहीं कर पाए थे। लेकिन इस वर्ष न केवल मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने पवित्र स्‍नान किया बल्कि 3000 से अधिक प्रवासी भारतीयों ने भी कुंभ के दौरान पवित्र स्‍नान किया।

उन्‍होंने कहा कि ऐसा गंगा नदी की सफाई के कारण संभव हुआ।

योगी ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल ने गोरखपुर लिंक रोड परियोजना के प्रस्‍ताव को भी मंजूरी दे दी है, जो आजमगढ़ और अम्‍बेडकर नगर को पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे से जोड़ेगा।

उन्‍होंने बताया कि लिंक परियोजना पर 5555 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।

योगी ने घोषणा की कि मंत्रिमंडल ने उरी फिल्‍म को राज्‍य जीएसटी से मुक्‍त करने का फैसला किया है, क्‍योंकि यह फिल्‍म सैनिकों की देशभक्ति पर आधारित है।

उत्‍तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने प्रयागराज में श्रृंगवेरपुर में निषादराज की प्रतिमा स्‍थापित करने और चित्रकूट में महर्षि वाल्‍मीकी का आश्रम विकसित करने का भी फैसला किया है।