कश्मीर के हालात पर महबूबा ने राजनाथ से मुलाकात की

नई दिल्ली, 8 अगस्त | जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य के हालात पर विचार-विमर्श करने के लिए सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।  घाटी पिछले एक माह से अशांत है।

महबूबा मुफ्ती कश्मीर में जारी अशान्ति के मद्देनजर पैदा हुई स्थिति पर चर्चा के लिए दोपहर बाद गृह मंत्रालय पहुंचीं। यह अशान्ति गत आठ जुलाई को आतंकी कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षाबलों के हाथों मारे जाने के बाद से  है।

महबूबा ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की फाइल फोटो

महबूबा की इस मुलाकात के एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सालहकार अजीत डोभाल और राजनाथ सिंह से कश्मीर की स्थिति पर बात की थी।

इससे पहले सोमवार को विपक्षी दलों ने कश्मीर की स्थिति पर केंद्र सरकार की चुप्पी की निंदा की।

सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में अब तक 55 से अधिक लोग मारे गए हैं और 5000 से अधिक घायल हैं।