श्रीनगर, 7 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 : जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
महबूबा मुफ्ती का मुकाबला डीपीएपी अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद से होगा। महबूबा मुफ्ती पहले भी अनंतनाग सीट से सांसद रह चुकी हैं।
श्रीनगर में आज मीडिया से बात करते हुए पीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सरताज मदनी ने कहा कि पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से पार्टी की उम्मीदवार होंगी।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने रविवार को कश्मीर घाटी की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की।
पीडीपी ने युवा नेता मोहम्मद हमद वहीद पारा को श्रीनगर से और बयाज अहमद भट्ट को बारामूला से मैदान में उतारने का फैसला किया है।
Follow @JansamacharNews