
जिला परिषद के सीईओ और स्वीप के प्रभारी आलोक रंजन ने बताया कि रंगोली के माध्यम से ‘लेट्स वोट जयपुर‘ और ‘वोट डालबा चालो‘ सहित मतदाता जागरूकता के संदेश उकेरते हुए लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने की मुहिम चलाई गई।
इन्द्रधनुष के रंगों से युक्त रंगोली बनाई गई, जलमहल पर मतदाता जागरूकता से सम्बंधित होर्डिंग्स लगाए गए और सेल्फी बूथ भी बनाया गया।
Follow @JansamacharNews