ब्यूनस आयर्स, 19 नवंबर| बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी न केवल मैदान पर, बल्कि मैदान के बाहर भी एक नायक हैं। हाल ही में आई रिपोर्टों के अनुसार, मेसी ने अपनी कमाई से अर्जेटीना टीम के सुरक्षा दल के कर्मचारियों को उनका वेतन दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जब मेसी को इस बात का पता चला कि राष्ट्रीय टीम के सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों को छह माह से उनका वेतन नहीं मिला है, तो स्टार खिलाड़ी ने अपनी कमाई से सभी कर्मचारियों को उनका वेतन दिया।
उल्लेखनीय है कि अर्जेटीना फुटबाल महासंघ भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के आरोपों के बीच वित्तीय संकट में फंसा हुआ है।
रेडियो चैनल मेट्रो-95 को दिए बयान में पत्रकार जुआन पाब्लो वास्र्की ने कहा कि मेसी को कर्मचारियों की इस परेशानी के बारे में पिछले सप्ताह जानकारी मिली। इस दौरान, बेलो में विश्व कप क्वालीफायर में अर्जेटीना का मुकाबला ब्राजील से होना था।
वास्र्की ने कहा, “मेसी उस दौरान अपने कमरे में थे, जब उनका दरवाजा किसी ने खटखटाया।”
उन्होंने कहा कि दो या तीन लोग कमरे में आए। वे सभी अर्जेटीना टीम के सुरक्षा विभाग के कर्मचारी थे। उन्होंने मेसी को बताया कि पिछले छह सप्ताह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। स्थिति बेहद जटिल है और मेसी टीम के कप्तान हैं और इसलिए, वे मदद मांग रहे हैं।
इस परेशानी को सुनने के बाद मेसी ने तुरंत अपने पिता जॉर्ज को फोन कर कुछ पैसे भेजने के लिए कहा।
वास्र्की ने कहा, “ऐसे कई काम हैं, जो मेसी ने किए हैं और स्टार खिलाड़ी नहीं चाहते कि इस बारे में कोई जानें। लेकिन मुझे लगता है कि लोगों को इस बारे में जानकारी होनी चाहिए।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews