न्यूयार्क, 11 मार्च | अमेरिकी प्रौद्योगिकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने अपने डिजिटल असिस्टेंट कोर्टाना एप को आईफोन के लिए अपडेट किया है। इसमें फिर से डिजाइन किया हुआ यूजर इंटरफेस जोड़ा गया है और नए संवर्धन किए गए हैं। कोर्टाना की मदद से ईमेल भेजने से लेकर किसी को शेड्यूल करने तथा डिवाइस के अंदर, क्लाउड या वेब पर सर्च करने में मदद मिलती है।
डिजिटलट्रेंड्स डॉट कॉम की शनिवार की रपट में कहा गया है, “यह निश्चित रूप से अच्छा है कि माइक्रोसॉफ्ट ने अभी पूरी तरह से आईओएस और एंड्राइड के लिए कोर्टाना में भरोसा नहीं खोया है। लेकिन यह कल्पना करना कठिन है कि इस नए अपडेट से सचमुच कोर्टाना की समग्र लोकप्रियता पर कोई असर पड़ेगा।”
नए अपडेट वाले वर्शन 2.0.0 में वर्धित प्रयोक्ता अनुभव, रीडिजाइन कॉलिंग, टेक्सटिंग, रिमाइंडर्स, इमर्सिव फुल पेज आंसर्स, फास्टर पेज ट्राजिंसन और एप की बेहतर संवेदनशीलता है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews