Mihir Shah arrested by Mumbai police three days after accident

मिहिर शाह को दुर्घटना के तीन दिन बाद मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई, 09 जुलाई। मुंबई पुलिस ने हिट और रन मामले में शिवसेना नेता राजेश शाह के 24 वर्षीय बेटे मिहिर शाह को मंगलवार को दुर्घटना के तीन दिन बाद आज गिरफ्तार कर लिया ।

शाह के पिता राजेश शाह सत्तारूढ़ शिवसेना के नेता हैं। पुलिस ने कहा कि शाह के पिता ने अपने बेटे को भगाने में सक्रिय भूमिका निभाई थी ।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा था “जब तक वह मुख्यमंत्री हैं, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह अमीर हो, प्रभावशाली हो या नौकरशाह हो या किसी भी पार्टी से जुड़े मंत्रियों की संतान हो।

मुंबई पुलिस ने शाह को पकड़ने के लिए 11 टीमें बनाईं और क्राइम ब्रांच को शामिल किया और उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था ।

तीन दिन पहले कथित तौरपर मिहिर ने अपनी BMW कार से एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारी थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसका पति घायल हो गया था। घातक दुर्घटना के बाद वह मौके से भाग गया था।