earthquake

दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के हल्के झटके

रविवार शाम दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप (earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए ।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार भूकम्प (earthquake) का केन्द्र मेरठ के पास सरधना (Saradhana) से उत्तर पश्चिम में 4 किलोमीटर दूर जमीन के नीचे 10 किलोमीटर गहराई में था।

वहीं भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप (earthquake) का केंद्र पूर्वी दिल्ली में था और इसने रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापा गया ।

रिक्टरस्केल पर भूकंप की क्षमता 3.7 थी।

नोएडा और गाजियाबाद में भी झटके महसूस किए गए।

Map courtesy CSGS