उदयपुर ,17 दिसम्बर(जस)।महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और महिला विकास गतिविधियों को सम्बलन प्रदान करने वाली तमाम योजनाओं और कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया है और कहा है कि अधिक से अधिक महिलाओं को इनसे जोड़ा जाना चाहिए।
भदेल ने शुक्रवार को उदयपुर के गांधी ग्राउण्ड में आयोजित छह दिवसीय संभागस्तरीय अमृता हाट के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। राज्यमंत्री ने फीता काटा तथा विनायक प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर अमृता हाट का शुभारंभ किया। भदेल ने हाट का अवलोकन किया तथा महिलाओं से उनके उत्पादों के बारे में जानकारी ली।
राज्यमंत्री के साथ ही विधायक नानालाल अहारी, जिलाप्रमुख शांतिलाल मेघवाल, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, अजमेर के उप महापौर सम्पत सांखला, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा, निदेशक उषा राव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी बुनकर आदि ने हाट का अवलोकन किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि अमृता हाट से अधिक से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों को जोड़ें और इनके उत्पादों को पहचान दिलाने के साथ ही महिलाओं के हुनर विकास और ऋण के माध्यम से इनकी तरक्की के तमाम अवसरों का पूरा-पूरा लाभ दिलाएं। उन्होंने संभाग तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों से अपने उत्पादों को लेकर आए महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से कहा कि वे परस्पर सीखें, हुनर का विकास करें, आकर्षक पैकिंग से लेकर उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने और मार्केटिंग को नई पहचान देने के लिए गंभीर रहें और अपने इलाकों में जाकर वहां की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करें।
उन्होंने महिला विकास की तमाम योजनाओं के साथ ही स्वच्छता अभियान के प्रति भी जागरुकता बरतने का आह्वान किया और कहा कि महिलाओं को चाहिए कि वे इनका लाभ पाने के लिए खुद भी आगे आएं और अपने क्षेत्र की अन्य महिलाओं को भी स्वावलम्बी बनाएं।
खेरवाड़ा के विधायक नानालाल अहारी ने अमृता हाट की तारीफ की और कहा कि इस प्रकार के हाट हर विधानसभा क्षेत्र में भी लगने चाहिएं ताकि ग्रामीण महिलाओं को इनका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त हो सके। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री सोमनाथ मिश्रा ने महिला विकास के तमाम आयामों को मूर्त रूप देने का आह्वान किया और कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भरता देने के लिए नवाचारों के माध्यम से समर्पित प्रयास जरूरी हैं।
Follow @JansamacharNews