Modi

मोदी वीडियो द्वारा केरल और कोलकत्ता में समारोह को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 दिसंबर को केरल और 1 जनवरी को कोलकत्ता में आयोजित दो महत्वपूर्ण समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री 31 दिसंबर को केरल के वरकाला में शिवगिरी मठ में 85वें शिवगिरी तीर्थस्‍थल समारोह के अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंस के द्वारा उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करेंगे।

शिवगिरी भारत के महान संत और सामाजिक सुधारक श्री नारायण गुरू का पवित्र थान है।

1 जनवरी, 2018 को नरेन्द्र मोदी, कोलकत्ता में प्रोफेसर एस.एन. बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर समारोह को वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा सम्बोधित करेंगे।

प्रोफेसर सत्येन्द्र नाथ बोस भारतीय भौतिक-शास्त्री थे, वे परिमाण तकनीक पर अपने कार्य के लिए जाने जाते है। वे बोस-आइन्‍स्‍टाइन साँख्यिकी के जनक रहें।

सत्‍येन्‍द्र नाथ बोस ने ही छोटे से छोटे कणों की अवधारणा को माना था इसी आधार पर प्रोफेसर बोस के बाद इन्‍हें बोसोन्स का नाम दिया गया।