प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा है कि 2019-20 का आम बजट (General Budget) 21 वीं सदी (21st century) में भारत के विकास को बढ़ावा देगा।
उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम वर्ग, युवाओं और गरीबों का ध्यान रखा गया है और उनके लिए कल बेहतर होगा।
मोदी ने कहा कि न्यू इंडिया के लिए बजट (Budget) में देश के कृषि क्षेत्र को बदलने का रोडमैप (roadmap ) है।
प्रधान मंत्री ने कहा कि इस बजट (Budget) के माध्यम से, विकास कार्य और भी तेजी से होंगे और कर संरचना सरल हो जाएगी और बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण होगा।
प्रधान मंत्री ने कहा कि आम बजट (Budget)के लिए वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ और भारत के सभी नागरिकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए अनेक.अनेक शुभकामनाएँ देता हूँ।
उन्होंने आम बजट (Budget) के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए निम्न बातें कही :
- ये देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है।
- इस बजट से गरीब को बल मिलेगा, युवा को बेहतर कल मिलेगा।
- इस बजट के माध्यम से मध्यम वर्ग को प्रगति मिलेगी, विकास की रफ्तार को गति मिलेगी।
- इस बजट से टैक्स व्यवस्था का सरलीकरण होगा, infrastructure का आधुनिकीकरण होगा।
- ये बजट उद्यम और उद्यमियों को मजबूत बनाएगा, देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी को और बढ़ाएगा।
- ये बजट शिक्षा को बेहतर बनाएगा। Artificial Intelligence और space research के लाभ को लोगों के बीच पहुँचाएगा।
- इस बजट में आर्थिक जगत के reform भी हैं, आम नागरिक के लिए ease of living भी है और साथ ही गांव और गरीब का कल्याण भी है।
- ये बजट एक green budget है जिसमें पर्यावरण, electric mobility, solar sector पर विशेष बल दिया गया है।
- ये बजट आशा, विश्वास और आकांक्षा का बजट है।
- ये बजट वर्ष 2022 यानी आजादी के 75 वर्ष से जुड़े संकल्पों को पूरा करने में देश का मार्ग निर्धारण करेगा।
- पाँच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपनों को पूरा करने की ऊर्जा देश को इसी powerhouse से मिलेगी।
- बजट में कृषि क्षेत्र में structural reform के लिए नई योजनाओं का ऐलान किया गया है।
- पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को सीधे लगभग 87 हजार करोड़ रुपये का transfer होगा।
- ग्रामीण अर्थव्यवस्था में निवेश बढ़ाने से गांव में ही रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे।
- स्वच्छ भारत मिशन की तरह हर घर जल का अभियान देश को जल संकट से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम बनाएगा।
- बजट में लिए गए फैसले अगले दशक की नींव मजबूत करने के साथ ही नौजवानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेंगे।
- ये बजट (Budget)आपकी अपेक्षाओं का, आपके सपनों का, आपके संकल्पों का भारत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
Follow @JansamacharNews