प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में बच्चों में मधुमेह जैसी बीमारियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा जीवनशैली और खानपान की आदतों में बदलाव के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली बनाये रखने में खेल-कूद और योग लाभदायक हो सकता है।
मोदी ने कहा कि योगा फॉर यंग इंडिया योग विशेष रूप से हमारे युवा मित्रों को एक हैल्थी लाइफ स्टाइल बनाये रखने और लाइफ स्टाइल डिस्ऑडर से बचाने में मददगार सिद्ध होगा। स्कूल से पहले 30 मिनट का योग, देखिये कितना लाभ देगा। घर में भी कर सकते है और योग की विशेषता भी तो यही है – वो सहज है, सरल है, सर्व-सुलभ है और मैं सहज है इसलिए कह रहा हूं कि किसी भी उम्र का व्यक्ति आसानी से कर सकता है। सरल इसलिए है कि आसानी से सीखा जा सकता है और सर्व-सुलभ इसलिए है कि कहीं पर भी किया जा सकता है। विशेष टूल्स व मैदान की जरूरत नहीं होती।
मोदी ने एशिया कप में जीत के लिए भारतीय हॉकी टीम को और डेनमार्क ओपन जीतने पर बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को बधाई दी। फीफा अंडर-17 विश्व कप का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका आयोजन सफल रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्वभर की टीमें भारत आई और सभी ने फुटबॉल के मैदान पर अपना कौशल दिखाया। भले ही, भारत खिताब न जीत पाये, लेकिन भारत के युवा खिलाडि़यों ने सभी का दिल जीत लिया। भारत समेत पूरे विश्व ने खेल के इस महोत्सव को एन्जॉय किया। फुटबॉल का भावी बहुत उज्ज्वल है, इसके संकेत मुझे आने लगे है।
Follow @JansamacharNews