नई दिल्ली, 7 दिसम्बर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पत्रकार और अभिनेता चो रामास्वामी के निधन पर शोक जताया और उन्हें बेहद बुद्धिमान करार दिया। रामास्वामी का बुधवार को चेन्नई में निधन हो गया।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “चो रामास्वामी एक बहुआयामी व्यक्ति, बेहद बुद्धिमान, महान राष्ट्रवादी और निडर थे। वह सभी के लिए सम्मानित और प्रशंसनीय थे।”
मोदी ने कहा, “सबसे बढ़कर रामास्वामी एक अच्छे दोस्त थे। मैं उनकी पाठकों की वार्षिक बैठकों में जाता रहा हूं, जो संपादक और पाठकों के बीच संपर्क का अभूतपूर्व माध्यम होती थीं।”
प्रधानमंत्री ने चो के परिजनों और पत्रिका ‘तुगलक’ के अनगिनत पाठकों के प्रति भी अपनी संवेदना प्रकट की। चो ‘तुगलक’ के संस्थापक और संपादक थे।
मोदी ने अपने ट्विटर पृष्ठ पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें रामास्वामी उन्हें ‘मौत का सौदागर’ कहते नजर आ रहे हैं।
मोदी ने कहा, “प्रभावशाली चो रामास्वामी ने मेरा परिचय ‘मौत के सौदागर’ के रूप में दिया। यह यादगार वीडियो जरूर देखें।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews