उत्तर भारत में लोहड़ी का त्यौहार शनिवार 13 जनवरी को धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव के दौरान रात्रि को अग्नि की परिक्रमा और पूजा की जाती है तथा अग्नि में पोपकोर्न और तिल को समर्पित किया जाता है। प्रसाद के रूप में सभी लोग रेवड़ी,मूंगफली और पोपकोर्न का आनंद लेते हैं तथा ढोल नक्कारों के साथ नाच गाना भी होता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोहड़ी के अवसर पर राष्ट्र को बधाई दी
प्रधानमंत्री ने कहा ‘ लोहड़ी के पावन अवसर पर सभी लोगों को बधाई। ईश्वर करे, यह विशेष त्यौहार हमारे समाज को खुशियों और समृद्धि से भर दे।‘
Follow @JansamacharNews