नई दिल्ली, 6 सितंबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा वासियों को ‘नुआखाई’ त्योहार के अवसर पर बधाई देते हुए राज्य के किसानों के लिए समृद्धि की कामना की। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “नुआखाई जुहार। इस खास त्योहार पर ओडिशा के लोगों को बधाई। यह त्योहार किसानों के जीवन में खूब समृद्धि लाए।”
नुआखाई एक कृषि संबंधी त्योहार है, जो भरपूर पैदावार के लिए धरती माता का आभार जताने के लिए मुख्य रूप से पश्चिमी ओडिशा में मनाया जाता है। यह त्योहार तमिलनाडु के ओणम से मिलता-जुलता है।
यह त्योहार गणेश चतुर्थी के अगले दिन मनाया जाता है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews