प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मिर्जापुर में लगभग 3,500 करोड़ की बाणसागर नहर परियोजना राष्ट्र को समर्पित की। यह सिंचाई परियोजना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और इलाहाबाद जिलों के किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगी।
मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग आजकल किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं, उनसे आपको पूछना चाहिए कि आखिर क्यों उन्हें अपने शासन काल में देश भर में फैली इस तरह की अधूरी सिंचाई परियोजनाएं नहीं दिखाई दीं? क्यों ऐसे कार्यों को अधूरा ही छोड़ दिया गया?
नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज की आधार शिला रखी। उन्होंने राज्य में 100 जन औषधालयों का उद्घाटन किया। उन्होंने बालुघाट, चुनार में गंगा नदी पर एक पुल भी समर्पित किया, जो मिर्जापुर और वाराणसी के बीच कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा।
यहां बनने वाले नए मेडिकल कॉलेज से ना सिर्फ मिर्जापुर बल्कि सोनभद्र, भदोही, चंदौली और इलाहाबाद के लोगों को भी बड़ा लाभ मिलने वाला है।
मोदी ने कहा कि अब यहां का जिला अस्पताल 500 बेड का हो जाएगा। इससे गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आपको बहुत दूर नहीं भटकना पड़ेगा।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रधान मंत्री ने कहा कि मिर्जापुर के क्षेत्र में अत्यधिक क्षमता है। उन्होंने सौर संयंत्र के उद्घाटन के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रॉन के साथ मिर्जापुर की अपनी पिछली यात्रा को याद किया।
उन्होंने कहा कि बाणसागर परियोजना के बारे में चार दशक पहले सोचा गया था और फाउंडेशन स्टोन को 1 9 78 में रखा गया था, लेकिन परियोजना को पूरा करने में अनावश्यक रूप से देरी हुई। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद, इस परियोजना को प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना का हिस्सा बनाया गया और इसे पूरा करने के लिए सभी प्रयास किए गए ।
केंद्र सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए किए गए उपायों के बारे में बात करते हुए प्रधान मंत्री ने खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में हालिया वृद्धि का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि गरीब को दवाई, किसान को सिंचाई, बच्चों को पढ़ाई और युवाओं को कमाई जहां सुनिश्चित होगी, जहां सुविधाएं अपार होंगी और व्यवस्था ईमानदार होगी, ऐसे New India के संकल्प को सिद्ध करने में हम जुटे हैं।
प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि आज यहां 100 जन औषधि केंद्रों का भी लोकार्पण किया गया है। ये जन औषधि केंद्र गरीब, निम्न मध्यम वर्ग का बहुत-बड़ा सहारा बन रहे हैं। इन केंद्रों में 700 से अधिक दवाइयां और डेढ़ सौ से अधिक सर्जरी के सामान सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं।
Follow @JansamacharNews