वड़ोदरा, 17 सितम्बर (जनसमा)। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने 67वें जन्मदिन पर गुजरात के नर्मदा जिले में केवडिया में सरदार सरोवर बांध एक समारोह में राष्ट्र को समर्पित किया। अब बांध की ऊंचाई को बढ़ाकर 138.68 मीटर कर दिया गया है।
जन्म दिन के मौके पर नरेन्द्र मोदी अपनी मां हीराबा से आशीर्वाद लेने गए और वहां से सीधे केवडिया में नर्मदा बांध स्थल पर पहुंचे।
बाद में उन्होंने वड़ोदरा जिले के डभोई में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की गति को कम करने में जल संसाधन की कमी एक प्रमुख कारक रही है।
समारोह में में मुख्यमंत्री विजय रुपाणीए भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाहए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए।
मोदी ने कहा कि नर्मदा का जल न केवल गुजरात के किसानों को लाभ देगा, बल्कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसानों को भी लाभ होगा।
Follow @JansamacharNews