Shah Rukh Khan

मोदी के फैसले को राजनीति से प्रेरित नहीं मानते शाहरुख

मुंबई, 10 नवंबर | बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काले धन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1,000 रुपये के नोट का चलन बंद करने का फैसला लिए जाने के फैसले को राजनीति से प्रेरित नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि यह राजनीति से प्रेरित नहीं है और यह एक अच्छा कदम है। मंगलवार देर रात केंद्र सरकार की तरफ से इस फैसले की जानकारी दी गई थी।

शाहरुख ने बुधवार रात ट्वीट किया, “दूरदर्शी। बेहद स्मार्ट और राजनीति से प्रेरित नहीं। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। नरेंद्र मोदी का बहुत बढ़िया कदम।”

हिंदी फिल्म जगत में 25 साल पूरे करने वाले शाहरूख ने “कुछ मीठा हो जाए” के निर्देशक समर खान द्वारा अपने जीवन पर (शाहरुख) लिखे किताब ‘एसआरके 25 इयर्स ऑफ अ स्टाइल विद लाइफ’ को लांच किया।

अभिनेता ने समर खान का आभार जताते हुए ट्वीट किया, “आपका धन्यवाद समर खान। यह बेहद खास है। किताब बहुत प्यारी है और मेरा छोटा बेटा अपने पापा की ढ़ेर सारी तस्वीर देखकर बहुत खुश है। जीवन के 25 साल।”     –आईएएनएस