Modi

छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा संबंधी विषय पर चर्चा करेंगे मोदी

ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रधान मंत्री व्यापक स्तर पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा संबंधी विषय पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 29 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों के साथ परीक्षा विषय पर चर्चा करेंगे।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा करवाई जा रही प्रतियोगिता के विजेताओं को उस दिन प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ‘कैच कैप्शन’ तथा ‘आईएम इंस्पायरड’ , अध्यापकों के लिए ‘टीचर्स थोट’ तथा अभिभावकों के लिए ‘लर्निंग फ्रोम माई एक्जाम वॉरियर्स’ विषय पर प्रतियोगिताएं होंगी।

File photo