नई दिल्ली, 25 मई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र दामोदर दास मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन National Democratic Alliance के 353 चुने हुए लोकसभा सदस्यों ने ने सर्व सम्मति से अपना नेता चुन लिया।
शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने एनडीए National Democratic Alliance के नेता के रूप में मोदी का नाम प्रस्तावित किया और जदयू नेता नीतीश कुमार, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान और एआईएडीएमके नेता ई के पलानीस्वामी ने प्रस्ताव का समर्थन किया।
प्रस्ताव का समर्थन करने वाले अन्य नेता थे नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नीफिउ रियो और गठबंधन के अन्य सहयोगी ।
इससे पहले मोदी को सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया था।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और राजनाथ सिंह ने इसका समर्थन किया।
Follow @JansamacharNews