MyGov

मोदी ने केन्‍द्रीय बजट 2020 के लिए MYGov. पर विचार एवं सुझाव आमंत्रित किए

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने केन्‍द्रीय बजट 2020 के लिए MYGov. पर विचार एवं सुझाव (suggestions) आमंत्रित किए हैं।

उन्‍होंने कहा, ‘केन्‍द्रीय बजट 130 करोड़ भारतीय लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्‍व करता है और भारत के विकास का मार्ग प्रशस्‍त करता है।

मोदी ने कहा, मैं आप सभी को इस वर्ष के बजट के लिए MyGov. पर अपने विचार एवं सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।’

इससे पहले प्रधानमंत्री ने आज 9 जनवरी, 2020 को नई दिल्‍ली में नीति आयोग में वरिष्‍ठ अर्थशास्‍त्रियों, निजी तथा वेंचर पूंजीपतियों और विभिन्न उद्योगों से जुड़े उद्योगपतियों और वित्‍त क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ विचार.विमर्श किया।

यह बैठक बजट.पूर्व चर्चा के एक हिस्‍से के रूप में हुई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दो घंटे चली बैठक ने ज़मीन पर काम करने वाले लोगों तथा अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों के अनुभवों को सामने लाया।

उन्‍होंने कहा कि यह नीति निधारकों और विभिन्‍न हितधारकों में बेहतर तालमेल स्‍थापित करेगा।

इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण भाग नहीं ले पायी क्योंकि वह अन्यत्र बैठक में व्यस्त थीं।