चेन्नई, 6 दिसम्बर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को श्रद्धांजलि दी।
जयललिता का सोमवार रात को निधन हो गया था।
मोदी एक विशेष विमान से चेन्नई पहुंचे। वह हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर में बैठकर राजाजी सभागार के पास पहुंचे, जहां तिरंगे में लिपटा जयललिता का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है।
राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने चेन्नई हवाईअड्डे पर मोदी की अगुवाई की।
प्रधानमंत्री ने सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री ने राजाजी सभागार में जयललिता के उत्तराधिकारी ओ. पन्नीरसेल्वम और उनकी करीबी शशिकला नटराजन को सांत्वना दी।
मोदी ने जयललिता के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया, जहां भारी संख्या में लोग एआईडीएमके नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित थे।
प्रधानमंत्री ने लौटने से पहले पन्नीरसेल्वम को गले लगाकर सांत्वना दी।
जयललिता का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को मरीना बीच में उनके मार्गदर्शक एम.जी. रामचंद्रन के स्मारक के पास पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews