प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ वार्ता से भारत और रूस के बीच विशेष गौरवशाली रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।
मोदी सोमवार सुबह रूस की एक दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। प्रधान मंत्री कल सोची में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
अपनी रूस यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक वक्तव्य में कहा “रूस की मैत्रिपूर्ण जनता को बधाई। मैं कल की अपनी सोची यात्रा और राष्ट्रपति पुतिन के साथ मुलाकात को लेकर आशान्वित हूं। उनसे मिलकर हमेशा प्रसन्नता होती है।”
ऐसा समझा जाता है कि ईरान परमाणु समझौते जैसे कई मौजूदा मुद्द,चाबहर बंदरगाह में भारत की भूमिका और ईरान के माध्यम से सेंट पीटर्सबर्ग के साथ मुंबई को जोड़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे को भी दो विश्व के नेताओं की बैठक में विचार विमर्श के लिए शामिल किया जाएगा।
Follow @JansamacharNews