प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वी आर्थिक फोरम (Eastern Economic Forum) के लिए रूस (Russia) के शहर व्लादिवोस्तोक (Vladivostok), रवाना होने से पहले एक वक्तव्य में कहा “मैं अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी द्विपक्षीय साझेदारी के सभी पहलुओं के साथ-साथ आपसी हित के क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करने के लिए आशान्वित हूं।”
नरेन्द्र मोदी 4-5 सितम्बर, 2019 को रूस के व्लादिवोस्तोक (Vladivostok)के दौरे पर रहे्गे। यह रूस के सुदूर-पूर्व क्षेत्र के लिए भारत के किसी भी प्रधानमंत्री का प्रथम दौरा है।
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि रूस के सुदूर-पूर्व क्षेत्र का मेरा दौरा मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करने एवं इसमें विविधता लाने की दोनों ही पक्षों की आकांक्षा को रेखांकित करता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे दौरे के ये दो उद्देश्य हैं – रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर पूर्वी आर्थिक फोरम (Eastern Economic Forum) की 5वीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेना और उनके साथ 20वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शिरकत करना।
यह फोरम रूस के सुदूर-पूर्व क्षेत्र में कारोबारी एवं निवेश अवसर बढ़ाने पर फोकस करता है और इस क्षेत्र में भारत व रूस के बीच घनिष्ठ एवं पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग के विकास की असीम संभावनाएं प्रस्तुत करता है।
दोनों देशों के बीच संबंध बड़े ही सौहार्दपूर्ण हैं, जो हमारी विशिष्ट एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की मजबूत नींव पर आधारित हैं।
दोनों देश रक्षा व असैन्य परमाणु ऊर्जा के सामरिक क्षेत्रों और अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोगों में व्यापक रूप से सहयोग करते हैं।
हमारे बीच व्यापार एवं निवेश संबंध अत्यंत सुदृढ़ और विकासोन्मुख हैं।
Follow @JansamacharNews