मोदी ने देश के पहले भारतीय कौशल संस्थान का उद्घाटन किया

कानपुर, 19 दिसम्बर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां देश के पहले भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने आईआईएस की संकल्पना सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की यात्रा के दौरान की थी।

संस्थान की स्थापना सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की साझेदारी में कौशल विकास मंत्रालय ने किया।

मंत्रालय ने इस तरह के छह संस्थान बनाने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए कौशल प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। –आईएएनएस