नई दिल्ली, 5 दिसम्बर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय तेल, गैस क्षेत्र में विदेशी कंपनियों को निवेश करने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि साल 2040 तक भारतीय अर्थव्यवस्था में पांच गुना वृद्धि की संभावना है। पेट्रोटेक 2016 के उद्घाटन समारोह में मोदी ने कहा, “हाइड्रोकार्बन कंपनियों को मेरा संदेश है कि वे आएं और भारत में बनाएं। हमारी मजबूत प्रतिबद्धता है और हमारा उद्देश्य लाल फीताशाही की जगह लाल कालीन बिछाना है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम विनिर्माण, परिवहन, नागरिक उड्डयन और अन्य क्षेत्रों में विकास की उम्मीद करते हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को ऊर्जा चाहिए, जिसकी पहुंच गरीबों तक हो।
मादी ने कहा कि दीर्घकालीन विकास की प्राप्ति के लिए सस्ती ऊर्जा की जरूरत है। साल 2018 तक हर व्यक्ति तक बिजली पहुंचाना सरकार का उद्देश्य है। इसके अलावा पाइप के जरिए एक करोड़ लोगों तक प्राकृतिक गैस पहुंचाने और अगले पांच साल में 30,000 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन नेटवर्क बिछाने की योजना है।
उन्होंने कहा कि सरकार कम विकसित पूर्वी क्षेत्र में एक नई गैस पाइप लाइन बिछा रही है, जो नए रोजगार के लिए एक उत्प्रेरक बन गए हैं।
मोदी ने कहा कि साल 2022 तक तेल के आयात में 10 प्रतिशत कमी लाने की सरकार की योजना है और यह प्रयास गैस आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के लिए होना चाहिए।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता बन गया है, इसलिए द्विवार्षिक पेट्रोटेक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन देश की भावी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने का खाका तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 68 देशों के छह हजार प्रतिनिधि और 20 मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे।
पेट्रोटेक 2016 के अलावा यहां अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा मंच और अंतर्राष्ट्रीय गैस संघ मंत्रिस्तरीय सम्मेलन भी साथ-साथ आयोजित किए जा रहे हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews