नई दिल्ली, 28 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पल्लदम में जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कैसेंड्रा माई स्पिटमैन का जिक्र किया था। वह विशेष रुप से कई भारतीय भाषाओं में भक्ति गीत गाती हैं।
आज उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी के सामने अच्युतम केशवम और एक तमिल गीत गाया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“भारत के प्रति कैसेंड्रा माई स्पिटमैन का प्रेम अनुकरणीय है, जैसा कि हमारी बातचीत में देखा गया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”