नई दिल्ली, 9 अगस्त | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा सांसदों से कहा कि वे भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 दिनों तक चलने वाले समारोहों के दौरान स्कूली बच्चों के बीच स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के योगदानों पर प्रकाश डालें। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की एक बैठक में ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित हो रही तिरंगा यात्रा के लिए मोदी ने एक थीम सांग ’70 साल आजादी, याद करो कुर्बानी’ जारी किया।
संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा, “प्रधानमंत्री ने पार्टी के सांसदों से स्कूली बच्चों के बीच स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के योगदान पर प्रकाश डालने को कहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा सामंजस्य का संदेश फैलाएगी और इसे सफल बनाने के लिए सांसदों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए।”
कुमार के अनुसार, मोदी ने सांसदों से कहा कि वे वस्तु एवं सेवा कर विधेयक के पारित होने समेत मानसून सत्र के दौरान पूरे किए गए विधायी कार्यो का प्रचार करें।
Follow @JansamacharNews