भारत

मोदी ने कहा आतंकवाद की सुरक्षित पनाहगाहों को समाप्त करेंगे

वाशिंगटन, 27 जून। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद कहा कि आतंकवाद जैसी वैश्विक चुनौतियों से अपने समाजों की सुरक्षा अमेरिका और भारत की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है। दोनों देश न केवल संभावनाओं के सहयोगी हैं बल्कि मौजूदा और आगे आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए भी सहभागी हैं। दोनों देश आतंकियों से लड़ने, आतंकवाद की सुरक्षित पनाहगाहों को समाप्त करने तथा आतंकवाद से जुड़ी सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में भी सहभागी होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्षेत्रीय मामलों पर भी चर्चा हुई। भारत और अमरीका भारत.अमेरिका अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।इस मामले में दोनों देश परस्पर सहयोग बनाए रखेंगे।

टीवी फोटो  : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत करते हुए

‘राष्ट्रपति ट्रंप और मेरे बीच बातचीत अत्यंत महत्वपूर्ण रही है, क्योंकि यह बातचीत परस्पर विश्वास पर आधारित थी। बातचीत के केंद्र में हमारे मूल्य, प्राथमिकताएं और चिंतन शामिल थे। क्योंकि दोनों देशों और समाजों का चौमुखी आर्थिक विकास तथा इनकी सांझी प्रगति राष्ट्रपति ट्रंप और मेरा मुख्य लक्ष्य है।’

उन्होंने कहा कि वे सामाजिक बदलाव के फ्लैगशिप प्रोग्राम में अमरीका को समान पार्टनर मानते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश ग्लोबल इंजन ऑफ ग्रोथ हैं और मेरा न्यू इंडिया का विजन तथा राष्ट्रपति ट्रंप का मेक अमेरिका, ग्रेट अमेरिका का विजन, सहयोग के नये आयाम स्थापित करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को सपरिवार भारत आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने ट्रंप की बेटी द्वारा न्यौता स्वीकार करने पर उनका आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के इतिहास में महत्वपूर्ण पृष्ठ साबित होगी।