मास्को, 08 जुलाई। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शाम 5 बजे यहां पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति के साथ 22वें रूस-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ भव्य स्वागत किया गया। रूस के उपप्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने मॉस्को एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया।
मास्को पहुँचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक रशियन भाषा में एक पोस्ट में कहा “मास्को पहुंचे। हम अपने देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए तत्पर हैं, खासकर भविष्य के सहयोग के लिए । हमारे देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने से हमारे लोगों को बहुत लाभ होगा।”
प्रधानमंत्री रूस में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे, क्रेमलिन में अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और मास्को में रोसाटॉम पैवेलियन का दौरा करेंगे। वार्षिक शिखर सम्मेलन भारत और रूस के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने और आगे बढ़ाने का सर्वोच्च तंत्र है।
मोदी और पुतिन आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी चर्चा करेंगे और ब्रिक्स, शंघाई सहयोग संगठन, जी20, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और संयुक्त राष्ट्र जैसे समूहों में द्विपक्षीय जुड़ाव की स्थिति का आकलन करेंगे।
Follow @JansamacharNews