Modi said some wrong things while speaking on the motion of thanks

मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते समय कुछ गलत बातें कहीं

नई दिल्ली, 03 जुलाई। कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज मीडिया से कहा कि हमने सदन से वॉकआउट इसलिए किया, क्योंकि PM मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते समय कुछ गलत बातें कहीं।

उन्होंने कहा “झूठ बोलना, लोगों को गुमराह करना और सच के खिलाफ बोलना PM मोदी की आदत है। मैं सदन में PM मोदी से कहना चाहता था कि संविधान आप लोगों ने नहीं बनाया, आप लोग संविधान के खिलाफ थे। ”

खड़गे ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता था कि कौन संविधान के पक्ष में है और कौन खिलाफ। RSS के लोगों ने शुरू से ही संविधान का विरोध किया था और आंबेडकर जी, नेहरू जी के पुतले जलाए थे। लेकिन आज BJP कह रही है कि कांग्रेस इसके खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन बाबासाहेब आंबेडकर ने अपने शब्दों में कहा है कि:”मुझे बहुत आश्चर्य हुआ जब प्रारूप समिति ने मुझे अपना अध्यक्ष चुना, क्योंकि समिति में मुझसे बेहतर और सक्षम लोग थे।

“ये कांग्रेस पार्टी के अनुशासन का ही कमाल है कि प्रारूप समिति संविधान सभा में संविधान की हर धारा व हर संशोधन करने के बारे में निश्चित जानकारी के साथ प्रस्तुत कर सकी। इसलिए संविधान सभा के समक्ष संविधान के प्रारूप के अबाध रूप से प्रस्तुत किए जाने के समस्त श्रेय पर कांग्रेस पार्टी का हक है।”

खड़गे ने कहा “फिर भी PM मोदी बार-बार कहते हैं कि कांग्रेस ने बाबासाहेब आंबेडकर को सम्मान नहीं दिया।”