Modi said that Panchayat should play more role in village development

मोदी ने कहा गांव के विकास में पंचायत की भूमिका ज्यादा हो

नई दिल्ली, 26 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार की कोशिश यही है कि गांव के विकास से जुड़े हर प्रोजेक्ट को प्लान करने, उसके अमल में पंचायत की भूमिका ज्यादा हो। इससे राष्ट्रीय संकल्पों की सिद्धि में पंचायत अहम कड़ी बनकर उभरेगी।
मोदी बीते रविवार को जम्मू-कश्मीर की पल्ली पंचायत के सदस्यों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के बेहतर उपयोग से ये पंचायत देश की पहली कार्बन-न्यूट्रल पंचायत बनने की तरफ बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री ने सोलर कृषि पंप का महत्व और प्राकृतिक खेती के लाभ की भी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में कनेक्टिविटी और बिजली से जुड़े 20,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। राज्य के विकास को नई रफ्तार देने के लिए तेजी से काम चल रहा है। इन प्रयासों से बहुत बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा “जब मैं एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं, तब हमारा फोकस कनेक्टिविटी पर होता है, दूरियां मिटाने पर भी होता है। दूरियां चाहे दिलों की हो, भाषा-व्यवहार की हो या फिर संसाधनों की, इनको दूर करना आज हमारी बहुत बड़ी प्राथमिकता है।”
मोदी ने कहा कि यहां मंच पर आने से पहले मैं यहां के पंचायत सदस्यों के साथ बैठा था। उनके सपने, संकल्प और उनके नेक इरादे मैं महसूस कर रहा था। आज जम्मू कश्मीर की धरती ने, पल्ली के नागरिकों ने सबका प्रयास क्या होता है, ये मुझे करके दिखाया है।