नई दिल्ली, 3 दिसम्बर| दिव्यांग व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर शनिवार को दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिव्यांगों के लिए सार्वजनिक परिवहन को सुलभ बनाने का आग्रह किया। शबाना ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री महोदय हमें अपने सार्वजनिक परिवहन को दिव्यांग लोगों के अनुकूल बनाने की जरूरत है। सभी रेलवे स्टेशनों पर उनके अनुकूल सीढ़ियां, शौचालय, व्हीलचेर आदि की व्यवस्था होनी चाहिए।”
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने विकलांग व्यक्तियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर दिव्यांगों के दृढ़ संकल्प को सलाम किया।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैं हमारे दिव्यांग भाइयों और बहनों के दृढ़ संकल्प को सलाम करता हूं। आइये हम अपने वर्तमान प्रयासों को नए उत्साह से जारी रखें और एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करें, जहां सभी के लिए समानता हो।”
वर्ष 1992 से हर वर्ष तीन दिसंबर को दुनियाभर में विकलांग व्यक्तियों के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews