PM Modi

मोदी ने भाजपा सांसदों, विधायकों से बैंकिंग लेनदेन का ब्यौरा मांगा

नई दिल्ली, 29 नवंबर| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी सांसदों और विधायकों से 8 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच उनके बैंकिंग लेनदेन का ब्यौरा जमा कराने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने भाजपा की संसदीय बैठक में यह बात कही।

सूत्रों के अनुसार, मोदी ने भाजपा सांसदों और विधायकों से बैंकिंग लेनदेन की जानकारी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सौंपने को कहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने गत 8 नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित किया था। पुराने नोटों को बैंकों में जमा कराने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है।

मोदी ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि सोमवार को लोकसभा में पेश आयकर संशोधन विधेयक का मकसद काले धन को सफेद करना था।

संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री का यह कदम काले धन के खिलाफ और गरीबों के कल्याण के लिए है।”

प्रधानमंत्री ने देश को डिजिटल और नकदी रहित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए लोगों का समर्थन भी मांगा। –आईएएनएस

(फाइल फोटो)