Modi Trump

ओसाका में मिले मोदी और ट्रंप, आपसी हितों पर हुई बातचीत

Modi trump meetingओसाका में मिले मोदी और ट्रंप (Modi and Trump)।  दोनो नेताओं ने आपसी हितों के मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की।

प्रधान मंत्री मोदी ने जापान के ओसाका (Osaka) शहर में शुक्रवार 28 जून,2019 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।

यह बातचीत जी-20 शिखर सम्मेलन(G-20 Summit)  के औपचारिक उद्घाटन से पहले जापान-अमेरिका-भारत त्रिपक्षीय बैठक के तुरंत बाद हुई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके मोदी और ट्रंप के (Modi Trump) बीच हुई बातचीत की जानकारी दी।

Photo courtesy @MEAIndia

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi0 और ट्रम्प (Modi and Trump) ने व्यापार, रक्षा और 5 जी संचार नेटवर्क सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी और कहा कि दोनों देश रक्षा सहित कई क्षेत्रों में एक साथ काम करेंगे।

अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (President Donald trump) का कहना है कि वह और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “महान मित्र” बन गए हैं और दोनों देश “कभी भी करीब नहीं हैं।”