73 वें स्वतंत्रता दिवस (73rd Independence Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने कहा कि जल संरक्षण (water conservation) के अभियान को जन समान्य का अभियान बनाना है।
देश को 15 अगस्त, 2019 को 73 वें स्वतंत्रता दिवस (73rd Independence Day) के अवसर पर लालकिले (Red Fort) से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार बहुत जल्द जल-जीवन मिशन (Jal Jeevan mission)शुरू करेगी, जिसमें साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि खर्च की जाएगी।
73 वें स्वतंत्रता दिवस (73rd Independence Day) के अवसर प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का संकल्प है कि वे आम आदमी को पानी के महत्व को समझाते हुए पीने के पानी के संरक्षण की दिशा में वह कार्य करेंगे, जो आज तक की सरकारों ने नहीं किया।
जल मिशन पर जोर देते हुए 73 वें स्वतंत्रता दिवस (73rd Independence Day) के अवसर प्रधानमंत्री ने एक जैन मुनि (Jain sant) की चर्चा की और कहा कि बुद्धि सागर जी महाराज (Buddhi Sagar Ji maharaj) ने लिखा है कि एक दिन ऐसा आएगा, जब पानी किराने की दुकान में बिकेगा। आप कल्पना कर सकते हैं 100 साल पहले एक संत लिख कर गए कि पानी किराने की दुकान में बिकेगा और आज हम पीने का पानी किराने की दुकान से लेते हैं। हम कहां से कहां पहुंच गए।
73 वें स्वतंत्रता दिवस (73rd Independence Day) के अवसर मोदी ने किसानों (Farmers) से अपील की और कहा कि वे रासायनिक उर्वरकों (chemical fertilizer) और कीटनाशकों (pesticides) का उपयोग कम करके जैविक खेती (Organic farming) को बढ़ावा देने का प्रयास करें।
प्रधानमंत्री ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस (73rd Independence Day) के अवसर देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद कर दे।
Follow @JansamacharNews