इटावा, 05 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को उत्तर प्रदेश के इटावा और धौरहरा में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सनातन विरोधी चरित्र और परिवारवादी राजनीति पर जमकर निशाना साधा।
मोदी ने कहा कि सपा और बसपा नेता सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य के लिए काम रहे हैं जबकि मोदी देश के लिए काम कर रहा है। मोदी-योगी के बच्चे नहीं हैं, वो देशवासियों और उनके बच्चों के भविष्य के लिए खप रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मोदी की विरासत सबकी है और सबके लिए है। शाही परिवार के वारिस ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनेंगे ये कुप्रथा भी चाय वाले ने तोड़ दी है। आज देश में राजा राम मोहन राय जी का नाम लिया जाता है क्योंकि उन्होंने कई कुप्रथाएं तोड़ दी हैं, ऐसे ही भविष्य में कहा जाएगा कि एक चाय वाले प्रधानमंत्री ने एक ऐसी कुप्रथा को तोड़ दिया कि अब गरीब का बेटा भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन सकता है।
मोदी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर और नेहरू जी ने भी कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए, लेकिन अब सपा-कांग्रेस और इनके सहयोगी एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं।
मोदी ने कहा कि मोदी ने गांव की महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाने का संकल्प लिया है। भाजपा सरकार बिजली बिल को शून्य करने के लिए प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लेकर आई है जिसके तहत घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी, जिससे जनता को नि:शुल्क बिजली मिलेगी और अतिरिक्त बिजली सरकार को बेचकर जनता कमाई भी कर सकेगी।
Follow @JansamacharNews