सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल ₹82.06 तक पहुंच गया जबकि मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 89 रुपए 44 पैसे हो गई है।
दिल्ली में सोमवार को डीजल की कीमत प्रति लीटर 73 रुपया 78 पैसा है जबकि मुंबई में ₹78 33 पैसे मिल रहा है।
इनके कारणों पर न जाए तो यह स्पष्ट है कि अगस्त के महीने से पेट्रोल की कीमत निरंतर बढ़ रही है और इसके कारण आम जरूरत की चीजें मंहगी हो रही है।
आज दिल्ली में जहां पेट्रोल 82.06 रु है वहीं कोलकाता में 83 रुपए 91 पैसे, मुंबई में 89 रुपए 44 पैसे, चेन्नई में ₹85 31 पैसे हो गया है।
डीजल की बात करें तो दिल्ली में 1 लीटर डीजल 73 रुपए 78 पैसे मुंबई में ₹78 33 पैसे कोलकाता में ₹75 53 पैसे और चेन्नई में डीजल 1 लीटर ₹78 में मिल रहा है
ये कीमतें लगभग दो सप्ताह से रिकार्ड स्तर पर हैं ।
Follow @JansamacharNews