Cannes

विदेशी फिल्मकारों को भारत में शूटिंग के लिए अधिक प्रोत्साहन पर विचार

सरकार विदेशी फिल्मकारों foreign filmmakers को भारत में शूटिंग करने के लिए और अधिक प्रोत्साहन के उपाय पर विचार कर रही है।

यह जानकारी बुधवार को फ्रांस के कान्स  फिल्म समारोह-2019  Cannes Film Festival 2019  में सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे ने  इंडिया पैविलियन का उद्घाटन करते हुए दी।

इंडिया पैविलियन भारतीय प्रतिनिधियों को कान्स फिल्म समारोह- 2019 Cannes Film Festival 2019  में शामिल होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों से मिलने का एक मंच है ताकि अन्य देशों और संगठनों के साथ नेटवर्क को प्रोत्साहित किया जा सके।

इस अवसर पर जैरोम पाइलार्ड, कार्यकारी निदेशक, मार्से दू फिल्म, कान्स फिल्म मार्केट, सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी, सेलिब्रिटी संगीत निर्देशक ए आर रहमान,  सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना,  राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्मकार सुश्री रीमा दास आदि भी उपस्थित थीं।

https://i0.wp.com/164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image001YTJD.jpg

आईएफएफआई स्वर्ण जयंती पर विशेष आईएफएफआई पोस्टर जारी किया गया।

इसके साथ-साथ भारत में फिल्म निर्माण प्रणाली तथा भारत में फिल्मों की शूटिंग के लिए विदेश फिल्मकारों  foreign filmmakers को प्रोत्साहन के महत्व को दिखाते हुए विस्तृत फिल्म गाईड भी जारी किया गया।

अमित खरे ने अपने उद्घाटन भाषण में भारत में मीडिया तथा मनोरंजन उद्योग में उभर रही प्रवृत्तियों का जिक्र किया।

उन्होंने देश में क्षेत्रीय सिनेमा के बढ़ते महत्व, फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए राज्यों की बढ़ती भूमिका का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि फिल्म पर्यटन तथा अर्थव्यवस्था में आपसी संबंध है और एनिमेशन तथा वर्चुअल रियलिटी जैसी टेक्नोलॉजी पर फोकस पहले से अधिक बढ़ता जा रहा है।

खरे ने फिल्म सहायता कार्यालय के माध्यम से भारत में फिल्मों की शूटिंग  में सहजता के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की चर्चा की। फिल्म सहायता कार्यालय फिल्मकारों foreign filmmakers के लिए एकल खिड़की मंजूरी में सहायता देता है। उन्होंने कहा कि

जैरोम पाइलार्ड, कार्यकारी निदेशक, मार्से दू फिल्म, कान्स फिल्म मार्केट ने भारत तथा भारतीय फिल्मकारों के साथ सहयोग की विश्वभर में बढ़ रही मांग की चर्च की।

प्रसून जोशी ने कहा कि इंडिया पैविलियन न केवल विचारों का बल्कि कार्य लागू करने का भी केन्द्र है।

सुश्री रीमा दास ने देश में क्षेत्रीय सिनेमा को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की।

इंडिया पैविलियन की स्थापना सभी भाषा, सांस्कृतिक और क्षेत्रीय विविधता के सिनेमा को दिखाने के लिए की गई है और इसका उद्देश्य फिल्म वितरण, निर्माण, भारत में शूटिंग, स्क्रीप्ट विकास, टेक्नोलॉजी, फिल्म बिक्री प्रोत्साहन और सिंडीकेट में विदेशी-अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ाना है।

 

यह पैविलियन वैश्विक फिल्म समुदाय के लिए भारत तथा भारतीय सिनेमा के बारे में सूचना प्रसार का केन्द्र भी होगा।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल कान्स  फिल्म समारोह 2019 Cannes Film Festival 2019  के दौरान कान्स के हितधारकों तथा फिल्म जगत के अन्य सदस्यों के साथ संवाद करेगा और इस वर्ष आईएफएफआई की मनाई जाने वाली स्वर्ण जयंती समारोह को भी प्रोत्साहित करेगा।

तकनीकी विशेषज्ञों और कुशल पेशेवरों का लाभ उठाने के लिए प्रतिनिधिमंडल भारत को फिल्म निर्माण के बाद के कार्यों के केन्द्र के रूप में प्रदर्शित करेगा ताकि अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं के साथ सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके।