अफगान सैन्य शिविर पर हमले में 100 से अधिक की मौत

काबुल, 22 अप्रैल। अफगानिस्तान के उत्तरी बाख प्रांत में एक सैन्य शिविर पर शुक्रवार को किए गए तालिबान आतंकवादियों के हमले में 100 लोगों की मौत हो गई है। हमले में कई अन्य घायल हुए हैं। शनिवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैन्य अधिकारियों ने बताया कि ‘‘हमारे अधिकतर सैनिक शुक्रवार की नमाज पढ़ रहे थे। अफगान सेना के 100 से ज्यादा सैनिक हताहत हुए हैं।”

इस हमले में प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ शहर के बाहरी इलाके में दोपहर 2 बजे (स्थानीय समय) 209 शाहीन सैन्य दल को निशाना बनाया गया। इससे बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। आतंकवादी संगठन तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दावलात वजीरी ने कहा कि आतंकवादी सेना की वर्दी में एक सैन्य वाहन में सवार होकर परिसर में घुसे और सैन्यकर्मियों पर उस समय हमला कर दिया, जब वे जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। सैन्य शिविर के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमले में 10 आतंकवादी भी मारे गए हैं।

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने अफगान बलों के प्रति समर्थन जताया है। नाटो के वरिष्ठ असैन्य प्रतिनिधि एम्बेसेडर जिम्मरमन ने कहा, “मैं बाख प्रांत में आज (शुक्रवार) हुए जघन्य हमले की निंदा करता हूं। नाटो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्तान के साथ है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरी अफगानिस्तान में सैन्य अड्डे पर हुए इस आतंकवादी हमले की शनिवार को निंदा की। पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘मैं मजार-ए-शरीफ में हुए कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम इस हमले में अपने प्रियजन को खोने वाले परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हैं।’’