Varanasi Flyover collapsed

वाराणसी में फ्लाईओवर की बीम गिरने से 16 से अधिक लोग मारे गए

वाराणसी में रेलवे स्टेशन के पास एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दो बीम मंगलवार शाम को सड़क पर चल रहे वाहनों पर गिर गए। समझा जाता है कि इस दुर्घटना में खबर लिखे जाने तक कम से कम 16 लोगों के मारे गए हैं किन्तु प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह संख्या बढ़ सकती है।

सूत्रों के मुताबिक पुल के भारी भरकम हिस्से के नीचे अनेक कारें , एक मिनी बस का हिस्सा, कुछ दुपहिया और आॅटो रिक्षा दबे हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अनेक वाहन बुरी तरह पिचक गए है । बचाव एवं राहत के काम के लिए  एनआरडीएफ की टीमें पहुंच रही हैं।

प्रधान मंत्री मोदी ने बनारस में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की खुशी है, लेकिन बनारस में हुए हादसे से मन भारी है।

बताया जाता है कि  इस पुल का निर्माण यूपी ब्रिज काॅरपोरेशन कर रहा था।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है। समिति 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट देदेगी।

आदित्यनाथ ने प्रत्येक मृतक के रिश्तेदारों को पांच लाख रुपये और घायल को दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की है।