चीन के सबसे बड़े साइबेरियाई बाघ प्रजनन केंद्र हेलोंगजियांग साइबेरियाई बाघ पार्क ने रविवार को बताया कि इस साल यहां 50 से अधिक शावकों (बाघों के बच्चों) ने जन्म लिया है।
यह फोटो 14 अप्रैल,2016 को लिया गया जिसमें उत्तर पूर्व चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में साइबेरियाई बाघ पार्क में मस्ती करते बाघ शावक।( फोटो : सिन्हुआ / वांग काई / आईएएनएस) ( एमसीजी )
हेलोंगजियांग प्रांत के पूर्वोत्तर में स्थित इस पार्क में 1,000 से अधिक साइबेरियाई बाघ हैं।
वैज्ञानिक हर साल डीएनएस डेटाबेस का इस्तेमाल करते हुए कुछ बाघों का चयन नई पीढ़ी के प्रजनन के लिए करते हैं।
पार्क के मुख्य इंजीनियर लिउ डान ने कहा कि पार्क पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने के लिए बाघों की संख्या 1,000 के आसपास रखने की कोशिश करता है।
साइबेरियाई बाघों के प्रजनन के लिए उचित सीजन मई और जून है। इन शावकों को अपनी मां के साथ लगभग 100 दिन रहने के बाद अर्ध-जंगली पर्यावरण में भेज दिया जाएगा, ताकि वे भागना और शिकार करना सीख सकें।
Follow @JansamacharNews