COVID-19

देश में कोरोना संक्रमित आधे से अधिक लोग महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में

COVID-19 updates : देशभर में कोरोना (COVID-19) से संक्रमित होने वालों की आधे से अधिक लोगों की संख्या केवल तीन राज्यों महाराष्ट्र(Maharashtra) , तमिलनाडु (Tamil Nadu) और दिल्ली (Delhi) में है। इन तीनों राज्यों में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल 4,17,214 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जो देश में संक्रमितों के मुकाबले आधे से कहीं अधिक हैं।

देश में अब तक कोरोना (COVID-19) से 6,97,836 लोग संक्रमित हो चुके हैं और ठीक होने वालों की तादाद 4,24,858 है ।
इस समय देष भर में विभिन्न अस्पतालों में 2,53,162 लोग अपना इलाज करा रहे हैं और 19,700 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 5 जुलाई रात 11ः48 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश के 3 राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के सबसे अधिक मामले हैं जो देश के कुल मामलों के आधे से कहीं अधिक हैं।

इनमें महाराष्ट्र में अब तक 2,06,619, तमिलनाडु में 1,11,151 और दिल्ली में 99,444 लोग कोरोनावायरस (COVID-19) से संक्रमित हुए हैं।

कोरोना से मौत के मामले को देखे तो सबसे अधिक महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में ही है।

अब तक इन तीनों राज्यों में महाराष्ट्र में 8,822, तमिलनाडु में 1,510और दिल्ली में 3,067 लोग कोरोनावायरस मौत के शिकार हुए हैं।

तीनों राज्यों के मौत के आंकड़े दिल दहलाने वाले हैं क्योंकि देश के आधे से अधिक लोग इन तीनों राज्यों में ही है ।

रविवार को कोरोना (COVID-19) के सबसे अधिक मामले दिल्ली में सामने आए। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 2244 लोग संक्रमित हुए वहीं रविवार को दूसरा स्थान महाराष्ट्र के ठाणे का रहा जहां 2,102 लोग कोरोना के संक्रमित पाए गए।

देश में कोरोना से संक्रमित सबसे बड़ा राज्य महाराष्ट्र है जहां अब तक 2,06,219 लोग संक्रमित हुए हैं। रविवार को समाप्त हुए 24 घंटों में सबसे अधिक 6555 लोग महाराष्ट्र में कोरोना के शिकार हुए और वहां ठीक होने वालों की संख्या भी सबसे अधिक 3658 रही ।

महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 8822 लोग मौत के शिकार हो चुके हैं इनमें आधे से अधिक मुंबई में है ।

मुंबई में अब तक 4899 लोग कोरोनावायरस (COVID-19) से मृत्यु के शिकार हुए है। लेकिन खास बात यह भी है कि मुंबई में ठीक होने वालों की तादाद 55,884रही।

तमिलनाडु की बात करें तो वहां सब अब तक 1,11,151 लोग संक्रमित हुए हैं पिछले 24 घंटों में चेन्नई में 1716 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। चेन्नई में 68254 अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 1051 लोगों की मौत हो चुकी है।